उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी क‍ि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। इस साल बोर्ड परीक्षा में 66 लाख से स्‍टूडेंट शाम‍िल होने वाले हैं। प्रदेश में नकल व‍िहीन परीक्षा कराने के ल‍िए खास इंतजाम क‍िए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। खबरों की मानें तो सीएम व ड‍िप्‍टी सीएम भी परीक्षा केंद्रों का औचक न‍िरीक्षण कर सकते हैं। यहां पढ़ें यूपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी...


सरकार और प्रशासन सभी एलर्टउत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार और प्रशासन सभी एलर्ट है। इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। बोर्ड से लेकर सरकार तक ने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के दायरे मेंऐसे में इस बार यूपी में सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के दायरे में हैं। खास बात तो यह है कि प्रदेश के करीब 50 संवेदनशील जिलों को चिन्हित कर वहां पर कोडेड कॉपी पर परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में बांटी गईबोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में बांटी गई हैं। पहली परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी और 12वीं की 10 मार्च 2018 तक होंगी।
200 से ज्यादा कैदी दे रहे परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 200 से ज्यादा कैदी भी 8 जेलों में परीक्षा दे रहे हैं। बतादें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में एक नई पहल हुई है। परीक्षा में पहले दस स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएग।

 

Posted By: Shweta Mishra