जननी सुरक्षा योजना की खराब प्रगति पर एमओएस का वेतन रोकने का आदेश

जननी सुरक्षा योजना की खराब प्रगति पर एमओएस का वेतन रोकने का आदेश

केसेज लगातार सामने आ रहे हैं और बहरिया, चाका, कौंधियारा, कोटवा आदि ब्लाकों की रिपोर्ट में डेंगू के केसेज का कोई जिक्र नहीं है। यह बेहद खराब स्थिति है। सीडीओ ने कोई रिपोर्ट ब्लाकों की तरफ से पेश न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि मौसमी बीमारियों के बारे में एवं उसके रोकथाम की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने तम्बाकू खाकर थूंकने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में क्यों नहीं आते

मुख्य विकास अधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति इलाहाबाद के शासी निकाय की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जननी सुरक्षा योजना की धीमी प्रगति पर ब्लाक मेजा, शंकरगढ़ के एमओएस को कड़ी फटकार लगाई गई। एएनएम के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने पर सीडीओ ने हंडिया, फूलपुर, कौंधियारा के एमओएस के वेतन रोकने का आदेश दिया। ब्लाक प्रतापुर के एमओएस को अगले महीने तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में परिवार नियोजन की प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें पुरूष नसबन्दी में दारागंज, करैली, धरकार बस्ती, बड़ा बघाड़ा तथा प्रीतम नगर में प्रगति कम दर्ज होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में ब्लाकों में एएए की बैठकों में आशा एवं आंगनवाड़ी के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की। ब्लड बैंक में संविदा पर काम कर रहे लोगों को वेतन न दिये जाने पर सीडीओ ने डिस्ट्रिट एकाउंट मैनेजर अजय कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

Posted By: Inextlive