आज सुबह से पुंछ और राजौरी इलाके में लगातार गोलीबारी करके पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीज फायर ब्रेक किया है.


जम्मू कश्मीर से आ रही न्यूज के अकॉर्डिंग वहां के पुंछ और राजौरी के रिहायशी इलाकों में आज सुबह से पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की तजा रही है. जम्मू कश्मीर के चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. उन्होंने बताया कि स्टेट के पुंछ और रजौरी इलाके के रेजिडेंशियल एरिया में पाकिस्तान कर ओर से गोली बारी की गयी है जिसमें कुछ मवेशियों के मरने की भी जानकारी मिली है. सुबह करीब 7.30 से लेकर 7.55 तक गोली बारी जारी रही और इंडियन आर्मी ने उसका जवाब भी दिया. फिल्हाल गोली बारी रुक रुक हो रही है. इसका ज्यादा असर केर और त्रिकुंडी विलेज के आसपास देखा गया.
सेना को शक है कि इस तरह गोलीबारी की आड़ में टैरेरिस्ट ग्रुप जैसे लश्करे तेरूयबा आदि के टैरेरिस्ट इंउियन टैरेटरी में घुसने की कोशिश कर सिते हैं. इसरलिए वहां सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गयर है और सभी को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है.

Posted By: Molly Seth