भारत का पड़ोसी देश पाकिस्‍तान अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. इसके चलते सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्‍तान की तरफ से सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया. जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.

सुबह ही शुरु हुई थी फायरिंग
BSF के प्रवक्ता के मुताबिक,  सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कांस्टेबल एके रभा हीरानगर इलाके में ड्यूती पर तैनात था, तभी पाकिस्तान की ओर से बिना कारण गोलीबारी होने लगी. इस फायरिंग में कांस्टेबल की दोनों टांगों में गोली लगी. हालांकि सुरक्षा बलों ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया. वहीं घायल कांस्टेबल को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया और अब उसकी हालत स्थिर है.

सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही घुसपैठ की कोशिश और सीज फायर उल्लंघन पर रक्षा विभाग के प्रवक्ता का बयान आया है. लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि आज की घटना घुसपैठ का मामला नहीं है बल्कि ये सीज फायर का उल्लंघन है. कर्नल मेहता ने कहा हम पूरी तरह सतर्क हैं, हमारी सर्विलांस टीम मुस्तैद है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं. पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है. पाक सेना ने पुंछ के दो सेक्टरों पर दो बार फायरिंग की और युद्धविरा्म का उल्लंघन किया. इसमें एक जवान घायल हो गया. दूसरी ओर श्रीनगर में एक मोबाइल टावर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है.
6 पोस्टों पर हुई गोलीबारी
रविवार को आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान ने सोमवार को युद्धविराम का उल्लंघन किया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार-सोमवार रात 12 बजे से पाक रेंजरों की ओर से दो बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया. रात से पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और मेंढ़र के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास बीएसएफ के 6 पोस्टों पर गोली बारी शुरू कर दी. जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से अभी भी रूक-रूक फायरिंग चल रही है.
पेट्रोल बम से हमला
उधर श्रीनगर में एक बार फिर मोबाइल टावर को निशाना बनाया गया है. यहां करालखुद क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए- इस्लामी ने ली है. आतंकियों की ओर से बार-बार मोबाइल टावर और मोबाइल कंपनियों के शोरूम को निशाना बनाए जाने के कारण शहर के नीचे खनयार क्षेत्र में एक एयरटेल शो रूम को बंद कर दिया गया. नतीपोरा क्षेत्र में कई पोस्टर भी लगाए गए हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari