Gorakhpur : घर में नौ दिन पूजा करने वालों के यह पता है कि कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त क्या है. घबराइए नहीं. हम आपको बताते हैं किस मुहुर्त में आपको पूजा करनी है और किस वक्त आपको अपने घरों में कलश की स्थापना करनी है.


सुबह 6.15 बजे के बाद कर सकते हैं कलश स्थापना आचार्य पं। शरद चंद्र मिश्र बताते हैं कलश स्थापना के लिए सुबह 6.14 से शाम 5.07 बजे के कलश की स्थापना की जा सकती है, क्योंकि शाम 5.07 बजे के बाद चित्रा नक्षत्र लग रहा है। इस दौरान कलश स्थापना से धन का नाश होता है। इसलिए शुभ मुहुर्त में कलश स्थापित कर मां दुर्गा की अराधना करें।कैसे करें पूजा सुबह स्नान करने के बाद मां दुर्गा का विधि-विधान से कलश स्थापित करें। मां दुर्गा का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त करने के लिए गंध, पुष्प, धूप, दीप और नैवैद्य आदि से मंत्रोचार के साथ पूजा करें। अगर पूजा अर्चना के लिए इनमें से कोई वस्तु न हो तो केवल पुष्प और जल से ही पूजा कर सकते हैं। सेलेक्ट करे करेक्ट प्लेस
वे बताते हैं कि कलश स्थापना के लिए सही जगह का चुनाव बहुत जरूरी है। कलश स्थापना उन्हीं जगहों पर होना चाहिए, जहां हर कोई आता जाता न हो। कलश स्थापना के लिए सही जगह पूजा घर है। अगर स्थायी पूजा घर नहीं है तो आप ईशान कोण का चुनाव करें। वहां आप कलश स्थापित कर पूजा अर्चना कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive