DEHRADUN : मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी ने 52 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर अकादमी परेड ग्राउंड में बल के जवानों व अधिकारियों की परेड आयोजित की गई. अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों तथा उनके परिजनों के लिए आकर्षक मीना बाजार सजाया गया. विभिन्न प्रकार के फन गेम्स भी इस दौरान आयोजित किए गए.


देशभक्ति से लबरेज है आईटीबीपी  24 अक्टूबर 1962 को स्थापित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर अकादमी परेड मैदान में सेनानी प्रशासन अनिल कुमार फूल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सहायक सेनानी राजेंद्र सिंह अधिकारी ने किया। सेनानी प्रशासन ने इस मौके पर बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों व उनके परिजनों को बल की स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से 52 साल पहले मात्र चार वाहीनियों के साथ शुरू आईटीबीपी बल में आज 52 वाहीनियां शामिल हैं। इस बल ने  देशभक्ति की मिसाल कायम की है। दुनियां में आईटीबीपी बल को एक अग्रणी सुरक्षा बलों में शुमार किया जाता है।महानिदेशक ने किया सैनिकों को सम्मानित
देश में बदलते सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए बल के जवानों व अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। सेनानी प्रशासन ने इस अवसर पर बताया कि बल के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर बल के सहायक सेनानी खेली राम मीणा, निरीक्षक प्रेमलाल, जंडेलसिंह, जगदीश चंद्र तथा हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र पाल भारती व नागमणि ठाकुर को महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेनानी प्रशिक्षण शेंदिल कुमार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे

Posted By: Inextlive