RANCHI : रिमझिम बारिश की बूंदें, रुक-रुककर आ रही ठंडी हवाएं और मखमली आवाज का जादू बिखेरते हुए इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की जानी-मानी सिंगर रूपा चौधरी ने जब टप्पा की तान छेड़ी तो मयूरी प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों का मन भी मयूर की तरह नाचने लगा। मौका था सीएमपीडीआई के अंगर संगठन द्वारा बांग्ला न्यू ईयर सेलिब्रेशन का। शनिवार को सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित प्रोग्राम में कोलकाता से आई क्लासिकल सिंगर रूपा चौधरी ने इंडियन क्लासिकल, ठुमरी, टप्पा और परिसियन टप्पा के ओरिजिलन गानों को गाकर लोगों को झूमा दिया। पिया भोलो ओभिमान यानी मेरे प्रियतम अपने अभिमान को भूल जाओ, केन अबहेला यानी मुझे नेगलेक्ट मत करो और बाधा दियो ना सखी यानी ऐ सखी मुझे रोको मत। गानें लागों को काफी पसंद आए। इसके साथ ही रूपा चौधरी ने ओरिजलन परिसियन टप्पा रे दिलबहार दा और नयने आमार को भी अपनी दिलकश आवाज में सुनाकर इस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया। रूपाश्री के साथ तबले पर संगत दे रहे थे प्रद्युत पाल, तानपुरा पर सुदेशना चौधरी और हारमोनियम पर संचाली नाग।

आमार सोनार बांग्ला

कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के दो फेमस गाने 'आमार सोनार बांग्ला' और 'बंध भेंगे दो' को सीएमपीडीआई के सीएमडी एके देबनाथ ने लीड करते हुए गाया। उनका साथ दे रहे थे अंगार क्लब के टीके सामंता, टीके मारिक, एस विश्वास, मुपिया पात्रा, काजल कोनार, नीला शाहा, तनुश्री सामंता, सुप्रिया मजुमदार, नंदिनी दास, सुष्मिता बसु, भारती विश्वास और स्वपन चक्रवर्ती।

Posted By: Inextlive