भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई संस्था अब आरटीआई के दायरे में आ गई। अब कोई भी क्रिकेट प्रशंसक बोर्ड से सीधा सवाल कर सकता है कि उसके चहेते खिलाड़ी को टीम में क्यों नहीं रखा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत की क्रिकेट संस्था बीसीसीआई अब आरटीआई के दायरे में आ गई है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सोमवार को आदेश दिया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब से सूचना के अधिकार के अंतर्गत काम करेगा। यानी कि अब वह देश के लोगों के लिए सीधे तौर पर जवाबदेह होगा। सीआई ने यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले, भारत के विधि आयोग की रिपोर्ट और युवा एंव खेल मंत्रालयों के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी की प्रस्तुतियों को ध्यान में रखकर दिया। इसके आधार पर तय किया गया कि बीसीसीआई की पोजीशन और काम करने का तरीका ऐसा है कि उसे आरटीआई प्रावधान की धारा टू (एच) की जरूरी शर्तों को पूरा करती है।भारतीय क्रिकेट फैंस को अब मिलेगा जवाब


बीसीसीआई के आरटीआई में आने के बाद सबसे ज्यादा खुशी भारतीय क्रिकेट फैंस को होगी। यानी कि अब हर कोई बीसीसीआई से सीधे सवाल कर सकता है कि उसका चहेता खिलाड़ी टीम में क्यों नहीं है। सूचना आयुक्त श्रीधर आर्चायुलू ने 37 पन्नों का आदेश दिया है जिसमें उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि बीसीसीआई एक स्वीकृत राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। जो देश में होने वाले क्रिकेट इवेंट्स को आयोजित करवाने का अधिकार रखता है।' यही नहीं श्रीधर ने बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव और सीओए को निर्देश दिया है कि वे आरटीआई कानून के अंतर्गत जरूरी केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी, केंद्रीय सहायक सार्वजनकि सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के तौर पर योग्य अधिकारियों को जल्द से जल्द नियुक्त करें।जानें क्यों दिया गया ये आदेशश्रीधर ने बीसीसीआई को इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। यानी बोर्ड को अब आरटीआई कानून के तहत आने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द तैयार करना होगा। बीसीसीआई को आरटीआई में लाने का फैसला तब लिया गया, जब युवा एवं खेल मंत्रालय आरटीआई आवेदनकर्ता गीता रानी को संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे सका। गीता रानी चाहती थी कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की सिलेक्शन प्रक्रिया को बताए। यही नहीं अपने 12 सवालों में गीता ने यह भी पूछा था कि, एक प्राइवेट संस्था (बीसीसीआई) इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कैसे करती है और बोर्ड का यह अधिकार देने से सरकार का क्या फायदा होता है।भारत को टेस्ट मैच हराने के लिए वेस्टइंडीज टीम कर रही 16 साल से इंतजार

वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari