- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बताई भविष्य की योजनाएं

ALLAHABAD: नैनी औद्योगिक क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके बाद लघु उद्योगों को बसाने की तैयारी की जाएगी। देशभर में लोगों को लघु उद्योगों के जरिए लाभांवित किया जाएगा। केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने बुधवार को शहर आगमन पर उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देशभर में कौशल वकास कार्यक्रम के जरिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों को बड़े पैमाने पर लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने भी नैनी में उद्योगों की दुर्गति पर सवाल किए।

ज्ञापन देकर उठाई मांग

पार्षद उमेश चंद्र, गणेश केशरवानी ने सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर नैनी में बंद पड़ी औद्योगिक इकाईयों को पुन: चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि नैनी औद्योगिक इकाई का प्रमुख केंद्र है। नैनी की आईटीआई, बीपीसीएल, टीएसएल, हिंदुस्तान केबिल जैसी इकाई मरणासन्न हो गई हैं। इस दौरान गिरी बाबा, राजेंद्र मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, प्रणविजय सिंह, रत्‍‌नेश पांडेय आदि शामिल रहे।

घर जाकर व्यक्त की शोक संवेदना

इसके पहले कलराज मिश्र का भव्य स्वागत भाजपा महानगर अध्यक्ष शशि वाष्र्णेय के नेतृत्व में हुआ। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने स्व। देवेंद्र सिंह चौहान के दारागंज स्थित घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह एक सूझबूझ एवं परिपक्व नेता के साथ अनुशासित कार्यकर्ता थे। अपने संग बिताए अनेक पलों को भी उन्होंने साझा किया। स्वागत करने वालों में भाजपा प्रवक्ता देवेंद्र नाथ मिश्र, सांसद श्यामाचरण गुप्ता, प्रभाशंकर पांडेय, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive