VARANASI: सनातन धर्म इंटर कॉलेज के दो दिवसीय शताब्दी महोत्सव का पहला दिन बच्चों के नाम रहा। स्टूडेंट्स ने डांस, म्यूजिक व नाट्य की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बंटोरी। इससे पूर्व महोत्सव का इनॉगरेशन स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद, एमएलए श्यामदेव राय चौधरी, साहित्यकार नीरजा माधव, राज्य हिंदी संस्थान के डायरेक्टर डॉ। सूर्यकांत त्रिपाठी, डीआईओएस चंद्रजीत सिंह यादव, क्वींस कॉलेज के प्रिंसिपल परमहंस सिंह यादव ने किया। इसी कड़ी में गंगा जी पर आधारित एकल डांस, श्री कृष्ण लीला, समूह नृत्य, कव्वाली को भी लोगों ने सराहा। द्वितीय सत्र कवियों के नाम रहा। वेलकम प्रिंसिपल डॉ। हरेंद्र राय, संचालन मनोज जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन बेनी माधव ने किया।

Posted By: Inextlive