जब फ़ोन स्मार्ट हो चुके हैं तो एक्सेसरीज़ क्यों पीछे छूटें? क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में मोबाइल गैजेट क्या-क्या कर पाएंगे शायद नहीं.


इस साल के कंज़्यूमर इलेक्टॉनिक शो में ऐसे ही कुछ स्मार्ट गैजेट प्रस्तुत किए गए है. इनमें से कोई स्पाई-ड्रोन है तो कोई स्मार्ट चूल्हा. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के बारे में.इंटरनेट टूथब्रशये दुनिया का सबसे पहला इंटरनेट युक्त टूथब्रश है. इसमें ऐसा सेंसर लगा हुआ है जिससे ये पता चलता है कि ब्रश के दौरान यूज़र के दांतों से कितनी गंदगी साफ़ हुई. ये सारी जानकारी रिकॉर्ड होती है ताकी रोज़ाना एक ही तरह से दांतों की सफ़ाई हो सके. पूरा रिकोर्ड आपके स्मार्टफ़ोन के एक ऐप में स्टोर होता रहता है.ट्रियू-ग्रिप


आईपैड और अन्य टैब्लेट्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस साल कई टैब्लेट एक्सेसरीज़ लॉन्च किए गए. ट्रियू-ग्रिप ने एक एंड्रॉएड और ऐपल टैब्लेट्स के लिए ऐसा एक गैजेट बनाया है जो कीबोर्ड और माउस का काम करता है.हर्मन कार कंसोलसड़कों पर भीड़ और शहरों के फैलाव से बढ़ती दूरी के चलते पहले के मुक़ाबले अब लोग गाड़ियों में ज्यादा समय बिता रहे हैं. ऐसे में इन-कार एंटरटेनमेंट यानी गाड़ी के भीतर की मीडिया डिवाइसेज़ की मांग बढ़ी है.

हर्मन में ऐसा ही एक कार कंसोल बनाया है जिसके ज़रिए आप अपने कार डैशबोर्ड में ही लाइव रेडियो स्ट्रीमिंग और इंटरनेट से जुड़े कई फ़ीचर प्राप्त कर पाएंगे.रन फ़ोनस्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वालों के लिए रनफ़ोन हेडबैंड काफ़ी कारगर साबित हो सकता है. रन फ़ोन एक ऐसा हेडबैंड है जिसे माथे पर पसीना रोकने के लिए लगाया जा सकता है, लेकिन इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें एक हेडफ़ोन भी लगा है, जिसके ज़रिए आप गाना सुन सकते हैं.डिस्कवरी आईक्यू कूकरआपके फ़ोन और टीवी को स्मार्ट बनाने के बाद सभी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां आपके घर को स्मार्ट बनाने पर जुट गईं हैं. इसी क्रम में ऐसे डिवाइसेज़ लॉन्च किए जा रहे हैं जो किसी स्मार्ट घर का हिस्सा बन पाएं.डिस्कवरी आईक्यू ने भी ऐसा ही एक स्मार्ट किचेन चूल्हा बनाया है जिसको सात इंच का एक एंड्रॉएड टैब्लेट नियंत्रित करता है. इस चूल्हे में ही इस टैब्लेट का डिसप्ले लगा हुआ है, जिसमें बस कमांड देते जाइए और काम हो जाएंगा, माचिस और लाइटर खोजने के झंझट से भी छुटकारा.

एंड्रॉएड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाला ये स्मार्ट चूल्हा किसी बड़े स्मार्ट होम सिस्टम का भाग बन सकता है.फ़ैंटम-2 ड्रोनयुद्ध से लेकर किराने का सामाना आपके घर पहुंचाने तक, ड्रोन विमानों के विभिन्न प्रयोगों की बात अकसर सुनने में मिलती है. ऐसे में हमारे बीच आया है एक ऐसा ड्रोन जो आपके इशारों पर काम करता है.चीन की कंपनी फैंटम 2 विज़न एरियन सिस्टम एक ड्रोन है जिसमें 14 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है. ये ड्रोन चलता है स्मार्टफ़ोन से जिसके ज़रिए आप चाहे तो लाइव फ़ुटेज देख सकते हैं, चाहे तो वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.साइकिल नेविगेटरश्विन साइकलनैव साइकिल सवारी के शौक़ीनों के लिए है, जो साइकिल पर नई जगहों की सार करने का शौक़ रखते हों. स्मार्टफ़ोन से जुड़ा ये गैजेट साइकिल सवार को आगे का रास्ता बताता है.

Posted By: Bbc Hindi