CG Board Results 2015: CGBSE का 12वीं क्‍लॉस का रिजल्‍ट आज डिक्‍लेयर हो गया है. बोर्ड की तरफ से प्राप्‍त सूचना के मुताबिक 21 अप्रैल 2015 को यह रिजल्‍ट दोपहर 12 बजे आना था जिसे www.cgbse.net पर देखा जा सकता है.


 

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्धछत्तीसगढ़ के हॉयर सेकेंडरी स्कूलों की एक रेगुलेटिरी संस्था छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने मार्च 2015 में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम करवाए थे. जिनका रिजल्ट आज डिक्लेयर किया जा रहा है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉमआपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल CGBSE द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस साल भी यह संख्या 2.5 लाख के करीब पहुंच गई है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी. हालांकि यह रिजल्ट 22 अप्रैल को घोषित होना था, लेकिन बोर्ड ने इसे आज ही डिक्लेयर करने का फैसला किया. Posted By: Abhishek Kumar Tiwari