-19 अगस्त को जारी हुआ था री एग्जाम का रिजल्ट

-कैटेगरी वाइस देख सकते हैं मेरिट

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2013 री एग्जाम की कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है। एसएससी की ओर से अभ्यर्थियों द्वारा अलग अलग कैटेगरी के लिए किए गए आवेदनों के अनुसार कट ऑफ मा‌र्क्स जारी किए गए हैं। जिन्हें देखकर अभ्यर्थी अपनी सफलता और असफलता का अनुमान लगा सकते हैं। कट ऑफ के अनुसार अभ्यर्थी कैटेगरी वाइस सफल अभ्यर्थियों का भी ब्यौरा देख सकते हैं।

20 व 21 सितम्बर को होनी है परीक्षा

बता दें कि एसएससी ने 19 अगस्त को इस परीक्षा के टीयर वन का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें ऑल पोस्ट के लिए 1,14,921 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट पोस्ट के लिए 20,269 एवं स्टैटिकल इंवेस्टिगेटरर/कम्पाइलर के पद के लिए 57,543 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। परीक्षा का आयोजन विगत 27 अप्रैल, 20 जुलाई, 27 जुलाई एवं 16 अगस्त को किया गया था। जिसमें 4,95,376 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों की परीक्षा 20 एवं 21 सितम्बर को होनी है।

सभी पदों का मैक्सिमम कट ऑफ 102

एसएससी की ओर से जारी किए गए कट ऑफ मा‌र्क्स के बेस पर क्वालीफाई हुए स्टूडेंट्स इसे काफी बेहतर परिणाम बता रहे हैं। एसएससी ने सभी पदों के लिए जनरल कैटेगरी का अधिकतम कट ऑफ 102 और एक्स। सर्विसमैन व एचएच कैटेगरी का न्यूनतम 25 घोषित किया है। वहीं टैक्स असिस्टेंट की पोस्ट के लिए जनरल कैटेगरी का अधिकतम कट ऑफ 98 एवं एक्स। सर्विसमैन का न्यूनतम 20 घोषित किया गया है। टीयर वन परीक्षा में दो अंकों के दो सौ प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूट एवं इंग्लिश कम्प्रैहन्सन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इसमें 1/4 माइनस मार्किंग भी रखी गई थी।

ये है कट ऑफ मेरिट

--------------

ऑल पोस्ट

-------

कैटेगरी कट ऑफ मेरिट सफल अभ्यर्थियों की संख्या

----- ---------- -----------------

एससी 77 19570

एसटी 69 8973

ओबीसी 85 47,432

एक्स। सर्विसमैन 25 3906

ओएच 67 2135

एचएच 25 575

वीएच 61 470

यूआर 102 31,860

टैक्स असिस्टेंट

----------

एससी 72 3712

एसटी 64 1600

ओबीसी 81 7272

एक्स। सर्विसमैन 20 959

ओएच 62 371

एचएच 20 135

वीएच 55 81

यूआर 98 6139

स्टैटिकल इंवेस्टिगेटरर/कम्पाइलर

--------------------

एससी 77 क्0,क्0म्

एसटी म्9 ब्8म्क्

ओबीसी 8भ् ख्ब्,फ्क्9

एक्स। सर्विसमैन ख्भ् क्ख्88

ओएच म्7 980

एचएच ख्भ् ख्8क्

वीएच म्क् क्8भ्

यूआर क्0ख् क्भ्,ब्8फ्

Posted By: Inextlive