ALLAHABAD: एसएससी की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल ख्0क्फ् की परीक्षा पहले ही परीक्षार्थियों के लिए अच्छा खासा सिरदर्द का बनी है। अब इसके चलते सीजीएल ख्0क्ब् टीयर वन परीक्षा के टलने की पूरी सम्भावना बन गई है। सोर्सेस का कहना है कि बगैर सीजीएल ख्0क्फ् परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा किए ख्0क्ब् की परीक्षा कराना संभव नहीं है। कमीशन में इस बारे में तेजी से योजना बनाई जा रही है।

सात शहरों में होनी है परीक्षा

बता दें कि ख्क् अप्रैल एवं क्9 मई ख्0क्फ् को हुई सीजीएल टीयर वन और ख्9 सितम्बर को हुई टीयर टू की परीक्षा के दौरान पड़े सीबीआई और दिल्ली पुलिस के छापे में हाईप्रोफाइल नकल करवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद कमीशन ने सात शहरों की आईडेंटिटिफाईड सेंटर्स पर दोबारा से दोनो परीक्षाएं अप्रैल में करवाने का निर्णय लिया ले रखा है। जबकि सीजीएल ख्0क्ब् की परीक्षा भी ख्7 अप्रैल एवं पांच मई को ही होनी है। ऐसे में कुछ समय के अन्तराल में एक ही तरह की परीक्षा का आयोजन पासिबल नहीं लग रहा था। क्योंकि ख्0क्फ् की परीक्षा में अपीयर होने वालों में ज्यादातर ने ख्0क्ब् में भी आवेदन कर रखा है। इस परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख आवेदन आएं हैं।

Posted By: Inextlive