DEHRADUN:पिछले दिनों दी गई चारों धाम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस दौरान रेलवे स्टेशन में व्यापक तलाशी अभियान चलाने के साथ ही ट्यूजडे को चारों धाम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.


DEHRADUN:पिछले दिनों दी गई चारों धाम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। इस दौरान रेलवे स्टेशन में व्यापक तलाशी अभियान चलाने के साथ ही ट्यूजडे को चारों धाम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। इन स्थानों को बम से उड़ाने की योजना मंडे को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला था। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन, नजीबाबाद, बिजनौर, देहरादून, ऋषिकेश, देहरादून छावनी, सिनेमाघरों, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री समेत कई धार्मिक स्थलों को 20 जून को बम से उड़ाने की धमकी की बात लिखी गई थी। लेटर लिखने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर करीम अंसारी बताया है। जबकि पता जम्मू-कश्मीर का दिया गया है।डीआइजी ने की समीक्षा
इस बावत ट्यूजडे को देहरादून रेलवे स्टेशन में बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया। जबकि चारों धाम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा रिपोर्ट डीजीपी ने वहां के कप्तानों से प्राप्त की है। डीआइजी गढ़वाल रेंज संजय गुंज्याल ने बताया पुलिस सतर्क है। लेटर कहां से आया इसकी भी जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive