-खरकई व स्वर्णरेखा नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

-देखते बन रहा था श्रद्धालुओं का उत्साह

JAMSHEDPUR:

भगवान भास्कर की आस्था का महापर्व छठ बुधवार को संपन्न हो गया। खरकई व स्वर्णरेखा नदी घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर जीवन में सुख-समृद्धि का आशीष मांगा। वहीं व्रत संपन्न होते ही छठ घाटों पर चैती छठ का प्रसाद ग्रहण करने वालों का जैसे तांता लग गया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। हालांकि, नदी घाटों पर अव्यवस्था व गंदगी का आलम सुबह में भी देखने को मिला, लेकिन इससे श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं रही। स्वर्णरेखा पुल के पास गांधी घाट, दोमुहानी, बारीडीह के पांडेय घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, खरकई नदी पर बोधनवाला गैरेज, बागबेड़ा के बड़ौदा घाट समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पंडाल आदि की व्यवस्था भी की थी। मंगलवार की तुलना में छठ के समापन पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही, तो पुलिस-प्रशासन भी अपेक्षाकृत सक्रिय रहा। अप्रैल महीने की इस भीषण तपिश के बावजूद व्रतियों-श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ छठ पर्व मनाया।

Posted By: Inextlive