चुनाव के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने चक्रव्यूह नाम से बनाया एक एप

ड्यूटी कार्ड तथा बूथ तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा ऐप के जरिये

Meerut. लोकसभा चुनाव के दौरान कहां ड्यूटी है और वहां तक कैसे पहुंचा जाएगा? इसकी जानकारी एप देगा. मेरठ पुलिस ने 'चक्रव्यूह' के नाम से एक एप बनाया है जो चुनावी ड्यूटी के चक्रव्यूह से निकलने में पुलिसकर्मियों की मदद करेगा.

ड्यूटी स्थल की जानकारी

इस एप के माध्यम से होमगार्ड, अ‌र्द्धसैनिक बल व पुलिस को पूरी जानकारी पुलिस मैनेजमेंट से संबंधित मैप पर एक क्लिक कर मिल सकेगी. पुलिसकर्मियों की तैनाती स्थल और बूथ तक पहुंचने का रास्ता भी यह एप बताएगा. सोमवार को पुलिस लाइन में एप के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा घेरे के तहत तैनाती की विस्तृत जानकारी एप से मिल सकेगी तो वहीं चुनाव के दौरान जनपद की विभिन्न गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

कर सकेंगे वॉयस सर्च

एसएसपी ने बताया कि इस एप को ऑपरेट करना बेहद आसान है. पुलिसकर्मी वॉयस सर्च कर संबंधित पुलिसकर्मी की ड्यूटी के संबंध में विस्तृत जानकारी और तैनाती स्थल की लोकेशन भी बता देगा. साथ ही नाम व मोबाइल नंबर भी सामने आ जाएंगे. एसएसपी के मुताबिक एप की मदद से ड्यूटी कार्ड तथा बूथ तक पुलिसकर्मी आसानी से पहुंच सकेगा.

Posted By: Lekhchand Singh