हिंदी फिल्मों में दो प्यार करने वालों के बीच उनके फैमिली मेंबर्स को रोड़ा बनते हुए आपने कई बार देखा होगा लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है.

हिंदी फिल्मों में दो प्यार करने वालों के बीच उनके फैमिली मेंबर्स को रोड़ा बनते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है। घटना ओलीडीह थाना स्थित शंकोसाईं की है। यहां आस-पड़ोस में रहने वाले दो डॉगी के प्यार करने के कारण उनके मालिक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलाने की नौबत आ गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसी हैं मारपीट करने वाले
घटना ओलीडीह थाना एरिया स्थित शंकोसाई रोड नंबर 4 की है। रतन चौधरी, फणीस चौधरी और छोटे लाल प्रसाद पड़ोसी हैैं। इनका घर भी आस-पास ही है। दोनों केवल इस बात पर भीड़ गए कि एक ने दूसरे के कुत्ते की पिटायी कर दी थी। इस लड़ाई में दोनों के फैमिली मेंबर्स भी शामिल हो गए थे।

पड़ोसी के घर में घुसा डॉगी
दोनों पड़ोसियों में से एक के पास डॉग  है तो एक के पास बीच है। एक व्यक्ति का कुत्ता दूसरे के घर में घुस गया व वहां मौजूद बीच के पास पहुंच गया। इस बीच हाउस ओनर  की नजर उन दोनों पर पड़ गई और वे बाहर से अंदर आए डॉगी पर डंडे से वार करने लगे.  डॉगी की आवाज पड़ोसी की कान में जाते ही वो भी वहां पहुंच गए और दोनों के बीच इस बात को लेकर कहा सनुी स्टार्ट हो गई।

घर में घुसकर की मारपीट
डॉग ओनर रतन चौधरी व फणीस चौधरी ने छोटे लाल प्रसाद के घर में घुसने के बाद यह कहते हुए कहा-सुनी शुरू कर दी कि उसने कुत्ते को क्यों पीटा। पहले तो दोनों परिवार के बीच शब्दों को वार चला, लेकिन बाद में मामला गंभीर हो गया और मारपीट तक पहुंच गया। इसमें छोटे लाल प्रसाद को काफी चोट आयी है। उसका एमजीएम हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कराया गया।

छोटेलाल की बहन भी हुई घायल

घटना के बाद आरोपियों ने छोटे लाल प्रसाद के घर में पत्थर भी फेंका, जिससे उसकी बहन राजकुमारी देवी भी घायल हो गई। उनका भी एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज कराया गया। छोटेलाल की बहन राजकुमारी ने बताया कि आरोपियों ने उनपर गोलियां भी चलायी। वहां से उन्हें एक खोखा व जिंदा गोली भी मिली है।
मामले की जांच की जा रही है। जहां तक गोली चलने की बात है तो पता लगाया जा रहा है कि मामला क्या है। इस मामले में दो की अरेस्टिंग की जा चुकी है।
महेश प्रसाद,
ऑफिसर इंचार्ज, ओलीडीह

Posted By: Inextlive