RANCHI: चैंबर इलेक्शन अब अपने आखिरी दौर में पहुंचने लगा है. विकास सिंह और सुरेश चंद्र अग्रवाल की टीम लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है. फोन से संपर्क करने के साथ-साथ मेम्बर्स घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैैं. आनंद गोयल ने बताया कि सभी लोग सुबह में ऑफिस में ही दिनभर की स्ट्रैटजी तय करते हैैं. शाम में लौटने के बाद फिर दिनभर की एक्टिविटीज पर डिस्कशन होता है. विकास सिंह ने भी जोर-शोर से जनसंपर्क करने की बात कही. सुरेश चंद्र अग्रवाल की टीम के मेम्बर्स भी लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैैं. सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने डोरंडा मेन रोड हटिया और हिनू की पदयात्रा की और लोगोंं से मिले.


 कॉमन मैन भी ले रहे इंट्रेस्टइन दिनों सिटी का मेन रोड चैंबर इलेक्शन में भाग ले रहे लोगों के बैनर और पोस्टरों से सजा हुआ है। इसमें कैंडिडेट्स अपनी ओर से दावे करते हुए वोट देने की अपील कर रहे हैैं। चैैंबर इलेक्शन के माहौल में आम लोग भी कैंडिडेट्स के बारे में अधिक से अधिक जानने में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैैं। आम लोग भी चैैंबर में बेहतर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किए जाने की वकालत कर रहे हैैं।

Posted By: Inextlive