आज से टॉप-8 टीमों के बीच शुरू होगा 'मिनी वर्ल्‍ड कप। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया होंगी जीत की मजबूत दावेदार।

गुरुवार को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर शुरू हो रहे क्रिकेट के 'मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की टॉप-8 टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश करती नजर आएंगी। वार्म-अप मैचों में कोई टीम जीती है तो कोई हारी है। हालांकि इस हार-जीत से परे सभी टीमों को अपने योद्धाओं पर भरोसा है और हर कोई ट्रॉफी पर दावेदारी ठोंक रहा है। हालांकि असली फैसला मैदान पर होना है और खिताब कौन जीतेगा ये 15 जून को होने वाले फाइनल में ही पता चलेगा।

 

इंडिया-आस्ट्रेलिया की दावेदारी
दोनों ही टीमें मैदान से बाहर की कुछ गंभीर समस्याओं से जूझ रही हैं, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया और मजबूत आस्ट्रेलिया खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने पिछले दो वर्षों में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी सुधार किया है और उसे आठ टीमों के टूर्नामेंट में 'छुपा रूस्तमÓ माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की कमी जरूर खलेगी, जो टॉप-8 टीमों में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

 

4 जून को सबसे बड़ा मैच
गुरुवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच इनागरल मैच खेला जाएगा, लेकिन सभी को इंतजार है चार जून का, जब दो आर्क राइवल्स इंडिया और पाकिस्तान एक-दूसरे के सामने होंगे। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में इंडिया का पलड़ा हमेशा से पाकिस्तान पर भारी रहा है, लेकिन क्रिकेट में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। वैसे भी जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मैच सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों के फैंस और उनके इमोशंस के बीच भी होता है।

 

कोई किसी से कम नहीं
इंडिया, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जहां सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है जिसके पास एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकाक और हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका अभी तक खुद पर से बड़े टूर्नामेंट्स में लडख़ड़ाने यानि चोकर्स का ठप्पा नहीं हटा पाया है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने 1998 में ढाका में पहली चैंपियंस ट्राफी के जरिए ही अपना एकमात्र आईसीसी खिताब जीता था। उधर, पाकिस्तान की टीम ऐसी है जिसके बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है, जबकि न्यूजीलैंड भी अच्छे परिणाम देने में सक्षम है। श्रीलंका और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें दावेदार नहीं माना जा रहा। हालांकि ये उलटफेर करने में माहिर हैं।

 

Winners of Champions Trophy

Year    Winner

1998    South Africa

2000     New Zealand

2002     Sri Lanka/India

2004     West Indies

2006     Australia

2009     Australia

2013     India

Biggest wins

10 wickets  WI beat Bangladesh in 2006

210 runs   NZ beat USA in 2004

206 runs   SL beat Netherlands in 2002

176 runs   SA beat Kenya in 2002

167 runs   NZ beat Bangladesh in 2002

Consecutive wins

07  West Indies (2002 to 2006)

06  India (2009 to 2013)

05  Australia (2006 to 2009)

Consecutive losses

09  Zimbabwe (1998 to 2006)

07  Bangladesh (2000 to 2006)

Highest Totals

 

Runs   For    Opponents  Year

347-4  NZ        USA         2004

331-7  India     SA            2013

323-8  Eng      SA            2009

319-8  SL        SA            2009

316-5  SA       Kenya       2002

Lowest Totals

Runs    For    Opponents   Year

65    USA   Aus    2004

77    Bang  NZ     2002

80    WI      SL      2006

Most Sixes:

17    Sourav Ganguly (Ind)

15    Chris Gayle (WI)

12    Shane Watson (Aus)

11    Paul Collingwood (Eng)

10    Shahid Afridi (Pak)

Most sixes in an innings

07 Craig McMillan (NZ)

07 Shane Watson (Aus)

Leading run-getters

791 in 17 games  Chris Gayle (WI)

742 in 22 games  Mahela Jayawardene (SL)

683 in 22 games  Kumar Sangakkara (SL)

665 in 13 games  Sourav Ganguly (Ind)

653 in 17 games  Jacques Kallis (SA)

Most centuries

03  Sourav Ganguly (Ind)

03  Chris Gayle (WI)

03  Herschelle Gibbs (SA)

Highest Individual Innings

145* Nathan Astle (NZ) vs USA

145  Andy Flower (Zim) vs Ind

141* Sourav Ganguly (Ind) vs SA

141  Sachin Tendulkar (Ind) vs Aus

141  Graeme Smith (SA) vs Eng

Best Bowling in an innings

6-14 Farveez Maharoof (SL) vs WI

5-11 Shahid Afridi (Pak) vs Kenya

5-21 Makhaya Ntini (SA) vs Pakistan

Leading wicket-takers

28 Kyle Mills (NZ)

24 Muttiah Muralitharan (SL

22 Lasith Malinga (SL)

22 Brett Lee (Aus)

21 Glenn McGrath (Aus)

Most dismissals:

33  Kumar Sangakkara (SL)

25  Adam Gilchrist (Aus)

19  Mark Boucher (SA)

15  MS Dhoni (Ind)

15  Brendon McCullum (NZ)

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra