पार्क के बीचोंबीच तिकोनिया पर रह गए 10 में से चार पेड़

आगरा। शाहजहां पार्क से चंदन के पेड़ गायब हो रहे हैं। लेकिन, संबंधित अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। आलम यह है कि एक-एक कर लगभग आधा दर्जन पेड़ गायब हो गए और सरकारी अमले ने इस पर संज्ञान तक लेना जरूरी नहीं समझा।

सैकड़ों की संख्या में हैं पेड़

बता दें, कई किमी में फैले लम्बे-चौड़े शाहजहां पार्क में चंदन के पेड़ सैकड़ों की संख्या में हैं। इनमें ज्यादातर पेड़ तकरीबन सात से 20 साल तक के हैं। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि पार्क के जंगली हिस्सों में रखवाली नहीं की जा रही। पार्क के बीचोंबीच स्थित तिकोनिया तक से पेड़ गायब हो गए। यहां कुछ समय पहले लगभग 10 पेड़ दिखाई देते थे। लेकिन, अब महज चार पेड़ ही रह गए हैं।

टूटी पड़ी हैं सुरक्षा ग्रिल

चंदन पेड़ों की रखवाली हो भी तो कैसे। पार्क की सुरक्षा के लिए बनाई गई ग्रिल टूटी पड़ी है। दबी जुबान में कर्मचारी स्वीकार करते हैं कि इन जगहों से ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर पार्क में दाखिल हो जाते हैं। चंदन के पेड़ों को चुरा कर ले जाते हैं। लेकिन, इस बीच बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर चोर पेड़ काट ले जाते हैं, तो जमीन से ऊपर दिखने वाले पेड़ के हिस्से का नामोनिशान कैसे खत्म हो जाता है?

Posted By: Inextlive