Madhur Bhandarkar has thanked everyone associated with the national-award winning film ' Chandni Bar '


चार नेशनल अवॉडर्स जीतने वाली मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार को 10 साल पूरे हो गए हैं. पावरफुल स्टोरी लाइन वाली इस फिल्म ने ही मधुर भंडारकर को एक बेस्ट डारेक्टर के तौर पर बी-टाउन में इस्टैब्लिश किया था. यही कारण है कि भंडारकर ने इस अवसर पर अपनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तब्बू सहित सभीकलाकरों का धन्यवाद किया है. भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा आज चांदनी बार की 10 वीं वर्षगांठ है. इसके निर्माता आर. मोहन को विशेष तौर पर धन्यवाद. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म त्रिशक्ति के बुरी तरह असफल होने के बाद भी उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. तब्बू ने इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभाया था. भंडारकर की इस को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दर्जा मिला था. यह फिल्म मुंबई के बार गर्ल और अंडरव‌र्ल्ड पर आधारित है. भंडारकर ने लिखा है चांदनी बार को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले.
 इस अनुभव को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मेरे ऊपर भरोसा करने और जबरदस्त अभिनय के लिए तब्बू को शुक्रिया. भंडारकर इसके बाद सत्ता, पेज-3 और फैशन जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया, जिन्हें समीक्षकों ने खूब सराहा.

Posted By: Garima Shukla