कंगना जो कभी अपनी आलोचना का उसी स्टाइल में जवाब देने में विश्वास करती थीं वह अब गांधी जी की शैली में आलोचना का रचनात्मक पहलू देखने लगें तो बात जल्दी हजम नहीं होती। कहने वाले इसे कंगना के मेकओवर प्लान का हिस्सा बता रहे हैं।

 

 

 

मुंबई (ब्यूरो)। कंगना रनोट का मूड उखड़ जाए, तो वह क्या-क्या कर जाती हैं, इसका एहसास अध्ययन सुमन से लेकर रितिक रोशन तक सब कर चुके हैं। कंगना डंके की चोट पर कहती आई हैं कि वह दिल की सुनती हैं और दिल से बोलती हैं और नतीजा? इसकी तो कभी उन्होंने न परवाह की है और न ही ऐसा कभी करेंगी।

बेबाक हैं कंगना 

 कंगना के विरोधी उनको तुनक मिजाज बताकर उनसे सहानुभूति वाले स्टाइल में कहते हैं कि कंगना में अगर यह कमजोरी न होती, तो उनके करियर को इतना नुकसान नहीं होता। कंगना, जो कभी अपनी आलोचना का उसी स्टाइल में जवाब देने में विश्वास करती थीं, वह अब गांधी जी की शैली में आलोचना का रचनात्मक पहलू देखने लगें, तो बात जल्दी हजम नहीं होती। कहने वाले इसे कंगना के मेकओवर प्लान का हिस्सा बता रहे हैं। इस मेकओवर प्लान को कंगना की भावी सियासी पारी से जोड़कर देखा जा रहा है। 

An evening well spent!! #KanganaRanaut with Director @ashwinyiyertiwari & Chief Creative officer, Fox Star Studios @roo_cha.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jul 18, 2018 at 7:42am PDT

 

भाजपा के करीब कंगना!

दरअसल, अगले साल संसदीय चुनाव होने वाले हैं और कंगना को सत्ताधारी भाजपा के करीब माना जा रहा है। ऐसे में यदि अगले साल चुनावी दंगल में कंगना को उतारने का फैसला हो गया, तो यह मेकओवर बड़ा काम आने वाला है। बहरहाल, जब तक यह तस्वीर साफ नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करना होगा कि अगली बार कंगना अपने किसी आलोचक को लेकर क्या तेवर दिखाती हैं।

ये भी पढ़ें: इस बड़ी गलती के कारण कार्तिक के हाथ से निकली करण जौहर की फिल्म

ये भी पढ़ें: श्वेता ने किया डेब्यू, बिग बी ने वीडियो शेयर कर बेटियों के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Posted By: Swati Pandey