ALLAHABAD : सवाल करियर का है. अगर ध्यान से प्रोस्पेक्टस को नहीं पढ़ा तो हो सकता है आप सीपीएमटी-2012 को क्वालीफाई न कर पाएं और आपकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाए. जी हां छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की ओर से ऑर्गनाइज कराई जा रही सीपीएमटी-2012 की गलती का खामियाजा कैंडिडेट्स को भुगतना पड़ सकता है. अभी तक सीपीएमटी के लिए सिलेबस अलग होता था लेकिन इस बार यूपी बोर्ड 2012 का सिलेबस एडॉप्ट किया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स पशोपेश में हैं क्योंकि सीपीएमटी-2012 में जो सिलेबस पूछा जाएगा उसकी विस्तृत जानकारी न ही वेबसाइट में है न ही प्रॉस्पेक्टस में अवेलेबल है.


नहीं मिल रही सिलेबस की पूरी जानकारीउत्तर प्रदेश के एलोपैथिक, डेंटल, होम्योपैथिक तथा यूनानी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 1971 में सीपीएमटी प्रारंभ की गई थी। वहीं इस बार सीपीएमटी एग्जाम तीन जून को है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स इस एग्जाम में अपीयर होते हैं। ऐसे में फॉर्म सबमिट करने के साथ कैंडिडेट्स के सामने प्रॉब्लम आ रही है कि आखिर सिलेबस का पैटर्न क्या होगा? जबकि प्रॉस्पेक्टस और वेबसाइट में महज नाममात्र की जानकारी दी गई है। पाठ्यक्रम के बारे में लिखा है कि सीपीएमटी-2012 का पाठ्यक्रम यूपी बोर्ड 2012 के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। वहीं सिलेबस की सूचना मांगने पर 20 पेज में केवल 18 पेज का सिलेबस मिला। फिजिक्स छोड़ तीन सब्जेक्ट में हुआ फेरबदल
एपेक्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ। एके वर्मा की मानें तो मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर सिलेबस मिल सका। जो न तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और न ही प्रॉस्पेक्टस में। उन्होंने बताया कि जब 2012 के सिलेबस को सीपीएमटी 2011 के सिलेबस से मैच कराया गया तो पता चला कि फिजिक्स को छोड़कर केमेस्ट्री, बायोलॉजी और जुलॉजी में काफी चेंजेंस हुए हैं जिसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के पास तक नहीं है। ऐसे में चारों सब्जेक्ट्स के 50-50 क्वेश्चंस रहते हैं। कैंडिडेट्स को तीन घंटे में 200 क्वेश्चंस का जवाब देना होता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को पाठ्यक्रम की जानकारी ठीक से न मिल पाना बड़ी बात है।वेबसाइट से मिलेगा एडमिट कार्डसीपीएमटी-2012 फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 12 मई है। वहीं इस बार प्रवेश पत्र 22 मई से 222.ष्ह्यद्वद्वह्व.द्बठ्ठ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए कैंडिडेट्स एग्जाम के एक दिन पहले दो जून को तीन से पांच बजे तक एग्जाम सेंटर्स से जाकर प्राप्त कर सकते हैं जबकि एग्जाम तीन जून को मार्निंग नौ से 12 बजे तक होगी।

Posted By: Inextlive