मुरादाबाद में अभ्यर्थियों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: सूबे के अशासकीय यानी एडेड माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी 2016 के अन्तर्गत शिक्षकों की नियुक्ति के लिखित परीक्षा के लिए केंद्रों में बदलाव की प्रक्रिया जारी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से अयोध्या के बाद अब मुरादाबाद जिले के केंद्रों में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव से प्रभावित हो रहे अभ्यर्थियों को मैसेज के जरिए सूचना भेजी जा रही है। प्रभावित अभ्यर्थियों को फिर से प्रवेशपत्र डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।

8 व 9 मार्च को हैं परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी वर्ष 2016 की परीक्षा आठ व नौ मार्च को प्रदेश भर के मंडल मुख्यालयों पर होनी है। केन्द्रों की सूची फाइनल होने के बाद निर्धारित तिथि के ठीक पहले डीआईओएस मुरादाबाद की ओर से चयन बोर्ड को सूचना दी गई कि केजीके महाविद्यालय मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की परीक्षा होने से टीजीटी परीक्षा नहीं हो सकेगी। इसके अलावा जिले के अन्य कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों का आवंटन क्षमता से अधिक हो गया है। मामले में परीक्षा नियंत्रक चयन बोर्ड नवल किशोर ने बताया कि डीआईओएस के अनुरोध के बाद समस्याओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र दोबारा निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी दोबारा प्रवेशपत्र डाउनलोड कर लें और तय समय पर केंद्र पर पहुंचे। सभी प्रभावित परीक्षार्थियों को एसएमएस के माध्यम से परीक्षा केंद्र बदलने की सूचना दी जा रही है।

Posted By: Inextlive