Varanasi: अपने बनारस की अद्भुत छटा को देखने के लिए सात संमदर पार से आने वाले विदेशी मेहमानों को कुछ लोग नशे का आदि बनाने में जुटे हुए हैं. इसके लिए पक्के महाल के कुछ घरों से नशे के सामनों की सप्लाई चल रही है. ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है बुधवार को. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है जो चौक की संकरी गली में रहकर नशे का धंधा कर रहा था. महेन्द्र मिश्र नाम के पकड़े गए तस्कर के पास से क्राइम ब्रांच ने दो किलो चरस जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 85 लाख रुपये बताई जा रही है को भी जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने महेन्द्र के पास से 160 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है.


सिगरा से हुआ अरेस्टएसएसपी अजय कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि सूचना थी कि महेंद्र उर्फ छोटू चरस व हेरोइन बेचता है और इसी सिलसिले में वह बुधवार को जवाहर नगर तिराहे (सिगरा) के पास अपने एक अन्य साथी से मिलने वाला है। इस पर क्राइम ब्रांच के एसआई राजेश यादव व रोडवेज चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सेन एक्टिव हो गए और दोनों ने महेन्द्र को धर दबोचा। महेंद्र का बड़े भाई देवेंद्र मिश्रा को भी करीब आठ साल पहले नारकोटिक्स सेल ने 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था।घाटों पर करता था सप्लाई
एसएसपी ने बताया कि महेंद्र कई सालों से इस धंधे में लिप्त है और वह विभिन्न घाटों, गेस्ट हाउसेज और लॉजेज में स्टे करने वाले विदेशियों को हेरोइन व चरस बेचता था। इसके लिए विदेशियों के साथ नाव पर बैठकर अंग्रेजी में बातचीत कर मेलजोल बढ़ाता था और फिर उनके साथ कुछ दिन घूमने फिरने के बाद उनको नशे का एडिक्ट बना देता था। जिसके बाद वो उनको मनचाहे रेट पर हेरोइन और चरस की सप्लाई करता था।

Posted By: Inextlive