Chardham Yatra यात्रा के दाैरान केदारनाथ व यमुनोत्री के दर्शनों को आए तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

- मृतकों में मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के एक-एक यात्री

- केदारनाथ और यमुनोत्री की यात्रा पर आए थे यात्री

dehradun@inext.co.in
GARHWAL: chardham yatra के दाैरान केदारनाथ व यमुनोत्री के दर्शनों को आए तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इनमें दो महिला यात्री शामिल हैं. चार धाम यात्रा पर आए 37 यात्रियों की अब तक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.

केदारनाथ में 23 यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार ट्यूजडे शाम केदारनाथ दर्शनों को आई जबलपुर (मध्य प्रदेश) निवासी कल्पना खरे (65)पत्नी विमल कुमार खरे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. कल्पना को परिजन केदारनाथ स्थित सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया. उधर, सैनीपुरा सुभाष रोड थाना सब्जी मंडी, रोहतक (हरियाणा) निवासी इमरती देवी (67) पत्नी इंदर सिंह परिजनों के साथ गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रही थीं. इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. परिजन इमरती को राजकीय प्राथमिक केंद्र फाटा ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 37 पहुंच गई
दूसरी ओर परिवार के साथ यमुनोत्री धाम आए इंदिरागांधी नगर जयपुर (राजस्थान) निवासी पूरण मीणा (48) पुत्र कल्याण मीणा को वेडनसडे को दोपहर दर्शनों के बाद सीने में तेज दर्द हुआ. परिजनों ने चिकित्सा सहायता मांगी, लेकिन मौके पर न तो फिजिशियन मिला, न अन्य कोई डॉक्टर. इलाज न मिलने से पूरण मीणा की मौत हो गई. केदारनाथ धाम में अब तक सर्वाधिक 23 यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. जबकि, चारों धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 37 पहुंच गई है.

 

Posted By: Ravi Pal