-वेबसाइट तैयार न होने से ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कत-एडवांस पूजा की बुकिंग केवल डीडी के जरिए ही स्वीकार

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: व‌र्ल्डफेम चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महज 20 दिन शेष रह गए हैं, तैयारियां जोरों पर है. खुद बद्री-केदार टेंपल कमेटी की टीमें दोनों धामों में तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन, इन दो धामों में अब तक ऑनलाइन पूजा बुकिंग नहीं हो पा रही है. हकीकत यह है कि टेंपल कमेटी एनआईसी की मदद से वेबसाइट को अपडेट करने पर जुटी हुई है. दावा किया जा रहा है कि इस माह के आखिरी तक वेब लाइव हो जाएगी. दूसरी तरफ, बीकेटीसी (बद्री-केदार टेंपल कमेटी) बद्रीनाथ व केदारनाथ के पूजा रेट्स जारी कर दिए हैं. केदारनाथ में 1700 व बद्रीनाथ में 4300 रुपए निर्धारित किए गए है. लेकिन, इस बार केदारनाथ में एक पूजा टिकट पर तीन व्यक्तियों के प्रवेश को मंजूरी दी गई है.


7 मई से चारधाम यात्रा

अगले माह 7 मई से चारधाम यात्रा शुरु हो रही है. 9 मई को केदारनाथ व 10 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलने है. तैयारियां जोरों पर हैं. बद्रीनाथ व केदारनाथ में बीकेटीसी की 34-34 सदस्यीय टीम रवाना हो चुकी हैं. मंदिर कैंपस में रंग-रोगन कार्यो में तेजी लाई जा रही है. लेकिन, टेक्नोलॉजी के इस युग और चारधाम यात्रा की तारीखें नजदीक होने के बावजूद टेंपल कमेटी अब तक अपनी वेबसाइट को फाइनल टच नहीं दे पायी है. देश-दुनिया के चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री ऑनलाइन पूजा की बुकिंग करना चाह रहे हैं, लेकिन टेंपल कमेटी अब तक अपने वेब को अब तक अपग्रेट करने की बात कर ही है. ऐसे में यात्रियों के द्वारा केवल मेल के जरिए ही पत्राचार होने के कारण एडवांस बुकिंग स्वीकार हो रही है. अब तक केवल करीब तीन लाख बुकिंग बताई गई है.गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग भी होगीबताया गया कि अप्रैल आखिरी तक वेब लाइव हो जाएगी. टेंपल कमेटी एनआईसी के जरिए अपने वेब को अपग्रेड कर रही है. दावा किया गया है कि इस बार से बीकेटीसी अपने गेस्ट हाउसेस की भी ऑनलाइन बुकिंग करेगी, लेकिन केवल 50 परसेंट, शेष ऑफ लाइन बुक करेगी.एक पूजा टिकट पर तीन यात्रियों को एंट्रीटेंपल कमेटी ने केदारनाथ में एक पूजा टिकट पर तीन व्यक्ति के एंट्री को भी मंजूरी दी है. जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था. गर्भगृह में कम स्पेस होने के कारण सेपरेट टिकट की व्यवस्था खारिज किया है. हालांकि बद्रीनाथ में सेपरेट टिकट, सेपरेट यात्री की व्यवस्था जागू रहेगी.

अबकी बार पूजा रेट्स
पूजा---बद्रीनाथ रेट्समहाभिषेक--4300अभिषेक--4101वेद पाठ--2100गीता पाठ--2500श्रीमद्भागवत पूजा--35101एनटायर पूजा ऑफ द डे--11700इवनिंग आरती--376शयन आरती--3100अखंड ज्योति एनुवल--4951घी फॉर दीपक ऑन क्लोजिंग डे--3511रिनोवेशन डोनेशन--1001 से शुरूकेदारनाथ रेट्समहाभिषेक---1700रुद्राभिषेक--1300लघु रुद्राभिषेक--1100एनटायर पूजा ऑफ द डे--5200बालभोग--900शिव सहस्रनाम पाठ--360शिव महिमास्ट्रोट्रा पाठ--340संपूर्ण आरती--1500दैनिक योगा हवन--1800अखंड ज्योति--3500श्री भगवान महाभोग (10 दिनन)--12600श्री भगवान महाभिषेक पूजा (10 दिन)--21000श्री भगवान अभिषेक पूजा (10 दिन)--11000स्पेशल ओकेजन पर अखंड ज्योति सालाना--26000श्रवानी पूर्णिमा अन्नुकूट --7550डोनेशन फॉर रिनोवेशन कम से कम--1001

Posted By: Ravi Pal