मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि सितंबर से बदरीनाथ गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा शुरू करा दी जाएगी.


केदारनाथ में जल्द सुधार के प्रयासकेदारनाथ में व्यवस्थाओं में जल्द सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. गुप्तकाशी के लमगौंडी में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने केदारनाथ त्रासदी में लापता हुए 28 लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक बांटे. साथ ही सात विधवाओं को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. मुख्यमंत्री ने पीडि़तों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनीं.बुलाई है दिल्ली में बैठकमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुनर्निर्माण को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई है, इसमें सभी मंत्री शामिल होंगे. अब जो भी निर्माण होगा, वह वैज्ञानिक ढंग से होगा. साथ ही उसमें पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा. केदारनाथ में यात्रा शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जाएगी. मंदिर समिति के लोग केदारनाथ में सफाई आरंभ करेंगे. सीमा सडक़ संगठन व लोक निर्माण विभाग रास्तों के निर्माण में लगे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh