नाबालिग से यौन उत्पीडऩ मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए आरोप साबित हुए तो होगी उम्रकैद.


आसाराम समेत पांच आरोपीनाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ मामले में जोधपुर सत्र अदालत ने कथावाचक आसाराम को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस आसाराम समेत पांच आरोपियों के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट पेश कर देगी. चार्जशीट में लगाए गए आरोप अगर साबित हुए तो आसाराम को उम्रकैद भी हो सकती है. धारा एफआइआर में नहीं थीशुक्रवार को आसाराम को चार अन्य आरोपियों के साथ अदालत में पेश किया गया. चार्जशीट में पुलिस ने आसाराम को जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का आरोपी मान कर उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 370 भी लगाई है. यह धारा एफआइआर में नहीं थी. इसे लगाने का सीधा मतलब यही है कि आसाराम के आश्रम में छात्राओं और अन्य महिलाओं को समर्पित कराने का जो काम होता था, उसे पुलिस जिस्मफरोशी से जोड़ कर देख रही है. उनके चार अन्य साथियों पर भी यहीं धाराएं लगेंगी.

Posted By: Subhesh Sharma