Patna: स्टूडेंट्स को एक लक्ष्य निर्धारित कर कांपटीशन की तैयारी करनी चाहिए. कांपटीशन बड़ी या छोटी नहीं होती है बस हमें हार्ड वर्क करने की जरूरत है. बारहवीं की टॉपर रही स्नेहा बागला सीए फाइनल में भी बिहार टॉपर बनी हैं.


शॉर्टकट का रास्ता नहीं अपनाना चाहिएस्नेहा का कहना कि किसी भी कांपटीशन के लिए स्टूडेंट्स को शॉर्टकट का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। हमें महात्मा गांधी व पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की भी जरूरत है। ये लोग जमीन से जुड़े हुए लोग हैं, जो देश को आजाद कराने व देश को एक शक्तिशाली संयत्रों से लैस करने का काम किया है।हर कांपटीशन के लिए रहिए तैयारनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की सफल स्टूडेंट स्नेहा बागला का कहना है कि आज का दौर कांपटीशन का है और हमें हर कांपटीशन के लिए तैयार रहने की जरूरत है। आज के समय नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल काम है। काई भी स्टूडेंट अगर ईमानदारी से मेहनत करेगा, तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है।50 हजार स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
स्नेहा ने बिहार में फस्र्ट और ऑल इंडिया लेवल पर सातवीं रैंक हासिल की है। यह परीक्षा 5 से 21 नवंबर तक नेशनल लेवल पर आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आई नेक्स्ट से बातचीत में स्नेहा ने बताया कि इसके बाद मैं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं और देश की सेवा करना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि मुझे मां सरिता बागला ने सीए की तैयारी के लिए प्रेरित किया और परेशान होने पर वही हमेशा सपोर्ट करती थी।सोसायटी में अवेयरनेस जरूरीसुनील कुमार बागला की बेटी स्नेहा ने बताया कि आये दिन देश में कही न कहीं महिलाओं के साथ उत्पीडऩ का मामला सामने आते रहता है। हमें सबसे पहले महिलाओं के प्रति लगातार हो रहे इस तरह की घटनाओं को लेकर जागरूक होना होगा और इसलिए मैं प्रशासनिक क्षेत्र में काम करना चाहती हूं।

Posted By: Inextlive