राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ की तबियत को लेकर लग रही अटकलों के बीच वेनेज़ुएला ने पाँच जुलाई को होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन को स्थगित कर दिया है.


राष्ट्रपति चावेज़ गत आठ जून को क्यूबा के लिए रवाना हुए थे। कहा गया है कि वहाँ उनकी पेड़ू के फोड़े (पेल्विक एब्सिस) की सर्जरी हुई है। मंगलवार को क्यूबा के सरकारी टेलीविज़न ने उनकी तस्वीरें दिखाईं थीं जिसमें वे क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के साथ बातचीत कर रहे थे।लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उस सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है जिसकी मेज़बानी चावेज़ करने वाले थे। विश्लेषकों का कहना है कि लातिनी अमरीकी समुदाय और कैरेबियन राज्यों का संगठन (सेलैक) की बैठक का स्थगित होना राष्ट्रपति चावेज़ के लिए एक राजनीतिक झटका है।अटकलेंइस नए संगठन की बैठक की बैठक वेनेज़ुएला के मार्गरीटा द्वीप पर होनी थी और राष्ट्रपति चावेज़ को इसकी अध्यक्षता करनी थी।


इससे पहले वेनेज़ुएला के अधिकारियों ने कहा था कि बुधवार को वीडियो के और भागों का प्रसारण हुआ है और इसमें राष्ट्रपति चावेज़ जिस तरह से स्वस्थ दिखाई दे रहे थे उससे ज़ाहिर होता है कि वे उनका स्वास्थ्य तेज़ी से सुधर रहा है।

वेनेज़ुएला के उपराष्ट्रपति एलियास जाउआ ने कहा है कि राष्ट्रपति चावेज़ अधिकारियों से सतत संपर्क में हैं और वे लगातार राष्ट्रीय योजनाओं का दिशा निर्देशन कर रहे हैं। उधर राष्ट्रपति चावेज़ के लंबे समय तक देश से बाहर रहने पर ये चर्चा चल रही है कि क्या उन्हें उपराष्ट्रपति को अपने प्रशासनिक अधिकार सौंप देने थे।वेनेज़ुएला के अधिकारी हालांकि कह रहे हैं कि 10 जून को आपात स्थिति में राष्ट्रपति चावेज़ के पेड़ू के फोड़े का ऑपरेशन करना पड़ा। लेकिन वेनेज़ुएला और विदेशी मीडिया का आकलन है कि उनकी स्थिति इससे कहीं अधिक गंभीर है।ये उम्मीद की जा रही थी कि वे सेलैक सम्मेलन तक लौट आएँगे जो संयोग से वेनेज़ुएला की दो सौंवी वर्षगाँठ भी है।

Posted By: Inextlive