स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ ने घोषणा की है कि उनका कैंसर का इलाज चल रहा है.


क्यूबा से टेलीविज़न पर किए गए एक संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने कैंसर वाले एक ट्यूमर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया है। वे तीन हफ़्ते पहले क्यूबा गए थे और तब कहा गया था कि वे पेड़ू के फोड़े (पेल्विक एब्सिस) का इलाज करवाने गए हैं।राष्ट्रपति चावेज़ ने कहा है कि उस फोड़े में कैंसर था और उसे डॉक्टरों ने हटा दिया है। ह्यूगो चावेज़ के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं लेकिन ये अटकलें उस वक़्त चिंता में बदल गईं जब वेनेज़ुएला सरकार ने अगर हफ़्ते होने वाले एक अहम सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की।'एक नया संघर्ष'इलाज के लिए क्यूबा जाने के बाद राष्ट्रपति चावेज़ पहली बार कुछ बोलते हुए दिखाई पड़े.इससे पहले क्यूबा के सरकारी टेलीवज़न ने पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो के साथ उनकी तस्वीरें दिखाईं थीं।


टेलीविज़न पर दिए गए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक होने के रास्ते पर है और स्वास्थ्य की इस लड़ाई में वे जीत ही जाएँगे।

इससे पहले आख़िरी बार जब उन्होंने टेलीविज़न पर राष्ट्र को संबोधित किया था उसकी तुलना में इस बार वे काफ़ी दुबले दिखाई दे रहे थे। एक पोडियम के पीछे खड़े राष्ट्रपति चावेज़ ने कहा कि अपनी देखभाल में कुछ 'मूलभूत ग़लतियाँ' की हैं।उनका कहना था कि जब वे हवाना के राजकीय दौरे पर थे तो फ़िदेल कास्त्रो ने उनसे पहली बार कहा था कि वे स्वस्थ्य दिखाई नहीं दे रहे हैं.उन्होंने कहा कि जैसा कि अधिकारियों ने वेनेज़ुएला के लोगों को सूचना दी थी, 10 जून को पेड़ू के फोड़े के लिए उनका पहला ऑपरेशन हुआ था। लेकिन जाँच के बाद जब पता चला कि वह कैंसर वाला ट्यूमर है तो एक बार फिर सर्जरी की गई और ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल दिया गया है।उन्होंने कहा, "ये एक नया संघर्ष है जो ज़िंदगी ने हमारे सामने रखा है." इसके बाद उप राष्ट्रपति ने कहा कि वेनेज़ुएला एकजुट है और वह चावेज़ के सुधार कार्यक्रम जारी रहेंगे।बीबीसी की संवाददाता सारा ग्रैंगर का कहना है कि कई लोगों ने संदेह जताया था कि चावेज़ के स्वास्थ्य का मामला कहीं अधिक गंभीर है और उन्होंने इसकी पुष्टि की है।हालांकि राष्ट्रपति चावेज़ ने यह नहीं बताया है कि वे क्यूबा से स्वास्थ्य लाभ लेकर कब लौटेंगे लेकिन संवाददाताओं का अनुमान है कि वे मंगलवार को वेनेज़ुएला में होंगे जब देश की आज़ादी की दौ सौवीं वर्षगाँठ मनाई जाएगी।

Posted By: Inextlive