-दस दिसंबर 2013 में हुई थी नीरू सैनी की हत्या

-दून पुलिस व होमीसाइड सेल भी नहीं कर पाई केस सॉल्व

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : राजधानी पुलिस की नाकामी के चलते राजधानी के चर्चित मर्डर केस की जांच आखिरकार सीबी-सीआईडी के हवाले कर दी गई। मंडे को नीरू सैनी हत्याकांड का मामला विधानसभा में उठा जिसके बाद सरकार ने इस हाई प्रोफाइल केस को सीबी-सीआईडी के जिम्मे सौंप दिया। मामले में मृतका के परिजन कई बार दून पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा चुके थे। उन्हीं के द्वारा जांच सीबी-सीआईडी से कराने की हुई थी।

पुलिस की एक और नाकामी

बीते वर्ष सिटी के गुरु तेगबहादुर रोड पर हुए नीरू सैनी मर्डर केस के मामले में राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में रही। केवल जघन्य हत्याओं के लिए गठित की गई स्टेट पुलिस की स्पेशल होमीसाइड सेल भी मामले में कुछ नहीं कर सकी। मृतका के पति सतेंद्र सैनी लगातार इस कोशिश में लगे रहे कि केस की जांच सीबी-सीआईडी से कराई जाए। स्थानीय पुलिस कभी इसे रंजिश तो कभी प्रॉपर्टी का विवाद बताकर अपना पल्ला झाड़ती रही। मंडे को मामला विधानसभा में उठने के साथ ही सरकार ने केस को सीबी-सीआईडी के हवाले कर दिया। अब एक बार फिर इस सनसनीखेज मर्डर केस की जांच आरंभ की जाएगी।

Posted By: Inextlive