डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम से आज देश में ट्रांजेक्‍शन डिजिटल तरीके से होने लगे हैं। आने वाले समय में बड़ी संख्‍या में लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे होंगे। ऐसे में यहां पर सिक्‍योरिटी को लेकर बैंकों के साथ एक आम आदमी को भी अवेयर होना बेहद जरूरी होगा। अगर ऑनलाइन पेमेंट में आपको वेबसाइट पर ये निशान नहीं दिख रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। हो सकता आप फ्रॉड का शिकार हो जाएं। आइए जानें उन दो निशानों के बारे में...

https:
आप जिस वेबसाइट पेमेंट करने जा रहे हैं। सबसे पहले उसके बारे में इंक्वायरी कर लें कि यह सुरक्षित है या नही। ऐसे में देखें कि वेबसाइट के नाम से पहले https लिखा या नहीं।  अगर यह लिखा है कि यह वेबसाइट https लिखा है तो इसका मतलब है कि  hyper text transfer protocal secure है। जिससे साफ है कि यह वेबसाइट सिक्योर है। इस पर कोई भी लैंग्वेज हो दो लोगों के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं इसे हीं पढ़ सकता है।


इंसिक्योर कंटेंट:
यह निशान भी देखना बहुत जरूरी है। अगर वेबसाइट के एड्रेस बॉक्स में ऐसा निशान आ रहा है तो समझ लें साइट सिक्योर है। फायरफॉक्स ने साइट की सुरक्षा को देखते हुए ही इस पर इंसिक्योर कंटेंट को ब्लॉक कर रखा है। जिससे यह साइट कुछ लिमिटेड काम ही कर सकेगी।

लाल निशान:

जिन वेबसाइट पर ये ग्रे पेडलॉक पर लाल निशान लगा है। इसका मतलब है कि ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए यहां पर अपनी कोई भी बैंक डिटेल न शेयर करें।

लेना है सस्ता मोबाइल फोन तो ये हैं सात सस्ते 4G स्मार्टफोन

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट रोकेंगे पाइरेसी, जानें क्या है नया उपाय

image source support.mozilla.org/

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra