PATNA : सब कुछ सामान्य था। एनएच-30 पर गाडि़यां आ जा रही थी। आस पास भी लोग काम में बिजी थे। इसी दौरान एनएच के कसेरा धर्मकांटा के सटे एसी सर्विस ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सामने खड़े कंटेनर में लदे केमिकल के एक ड्रम में सुबह 9:45 बजे विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि गोदाम के बाहर खड़े दो ठेला चालकों मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

ऐसे हुआ हादसा

धर्मकाटा के बगल में कसेरा आयरन के गोदाम को दिल्ली के ललित अरोड़ा ने किराए पर ले रखा है। कंटेनर में कैमिकल लोड था। गोदाम के बगल में एक शख्स हवा भरने का भी काम करता है। बताया जा रहा है कि हवा भरने वाला सिलेंडर पहले ?लास्ट हुआ था जिसमें नाइट्रोजन गैस था। इसके तेज धमाके से बिजली के हाई टेंशन तार से चिंगारी निकली और वह केमिकल पर जा गिरी। इसके बाद केमिकल में आग लग गई । मामले की जांच करने पटना डीएम रवि भी मौके पर पहुंच गए थे।

Posted By: Inextlive