- एसपी सिटी ने लूट के शिकार वकील को टरकाया

- हापुड़ स्टैंड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने वकील से लूटी चेन

Meerut : साहब, मैं वकील हूं। हापुड़ स्टैंड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरे गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। फोन करने पर एसपी सिटी ने वकील से कहा कि आप घर जाकर आराम करो। हम वायरलैस सेट पर मैसेज देकर बदमाशों को पकड़वाते हैं। उसके बाद बदमाश पकड़ना तो दूर, एक सिपाही भी मौके पर नहीं पहुंचा। यह दर्द वकील वीरेंद्र कुमार ने साथियों के साथ एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बयां किया है।

यह है मामला

जयदेवी नगर निवासी वकील वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह परतापुर से घर आ रहे थे। हापुड़ स्टैंड पर आते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। जब तक वीरेंद्र कुमार वर्मा अपने को संभालते, बदमाश उनकी चेन तोड़कर फरार हो गए। वारदात के दौरान उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने फोन कर एसपी सिटी को लूट की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया। मजे की बात तो यह है कि वारदात स्थल तो नौचंदी थाना क्षेत्र में है, लेकिन हापुड़ स्टैंड चौपला नौचंदी, लिसाड़ी गेट और कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है। बावजूद इसके किसी भी थाने की फैंटम मौके पर नही पहुंची। बाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लूट की सूचना दी गई। एसएसपी ओंकार सिंह ने पूरे प्रकरण में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इनका कहना है

बदमाशों को वकील थोड़े पकड़ते। बदमाशों की बाइक नंबर वकील के पास है, पहचान कर कार्रवाई होगी।

ओपी सिंह, एसपी सिटी

इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई होगी।

ओंकार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive