13 जून से शुरू हुई थी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

12 दिनों में तीन लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ALLAHABAD: बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों के लिए पिछले सालों में बड़ी संख्या में हुई नियुक्तियों ने बीटीसी यानी डीएलएड प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा किया है। यहीं कारण है कि पिछले साल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करते है। इस बार भी प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से ही अभी तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। डीएलएड में दाखिले के लिए 12 दिनों में कुल तीन लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख पहुंच गई है।

सात जुलाई तक होने है आवेदन

बीटीसी प्रशिक्षण कोर्स का नाम बदलने के बाद पहली बार डीएलएड के लिए हो रहे आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई तक चलेगी। कोर्स में चल रहे आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेश कराने के लिए तीन जुलाई तक का समय रहेगा। डायट और निजी कालेजों के साथ ही अल्पसंख्यक कालेजों में दाखिले होने है। अल्पसंख्यक कालेजों में इस बार से दाखिले के लिए सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें ही कालेज मैनेजमेंट कोटे से भरी जाएगी। जबकि 50 प्रतिशत सीटें सामान्य कालेजों की तर्ज पर भी जाएगी।

Posted By: Inextlive