आईपीएल-7 में सोमवार को दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने ही मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स से आठ विकेट से हार गई.


बारिश की हल्की फुहारों के बीच टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन दिल्ली के लिए दिनेश कार्तिक ने 36 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 बनाए.उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने भी तीस गेंदों पर 35 रनों का अहम योगदान दिया.चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया जबकि आर अश्विन ने भी 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया.महंगे पड़े मोहित शर्माइस आईपीएल सीज़न में अभी तक 11 विकेट लेकर अपनी तेज़ गेंदों से कमाल दिखाते आ रहे चेन्नई के गेंदबाज़ मोहित शर्मा ख़ासे महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया. अपने आखिरी दो ओवरों में तो उन्होंने 35 रन लुटाए.


जीत के लिए 179 रनों के लक्ष्य को सामने रख कर मैदान में उतरी चेन्नई की सलामी जोड़ी ड्विन स्मिथ और ब्रैंडन मैककुलम ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ कर दिल्ली के गेंदबाज़ों को निराश कर दिया.

ड्विन स्मिथ ने केवल 51 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्के लगाते हुए धुआंधार 79 रन बनाए जबकि ब्रैंडन मैककुलम ने पांच चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 32 रन बनाए.इसके बाद सुरेश रैना ने केवल 27 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेल कर मैच का रुख़ पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में कर दिया. आख़िरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए दस रनों की दरकार थी.ऐसे में उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जयदेव उनादकट की गेंद पर पहले तो छक्का लगाया और उसके बाद मैच का अंत विजयी चौके के साथ किया.धोनी 12 रन बना कर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से वाइन परनेल ने 25 रन देकर एक और लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया.ये दिल्ली डेयरडेविल्स की सात मैचों में पांचवी हार है जबकि चेन्नई की सात मैचों में ये छठी जीत रही.मंगलवार को आईपीएल-7 में केवल एक मुक़ाबला खेला जाएगा जहां मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.

Posted By: Subhesh Sharma