-- 5 करोड़ की लागत से तात्याटोपे नगर फेज वन में केडीए डेवलप करेगा पार्क

-1.27 हेक्टेयर स्थित पार्क में साइकिल ट्रैक के साथ जॉगिग ट्रैक बनाने की भी तैयारी

KANPUR: साउथ सिटी में रहने वाले लाखों कानपुराइट्स के अच्छी खबर है। केडीए तात्याटोपे नगर फेज वन में पार्क डेवलप करने जा रहा है। पहली बार किसी पार्क में केडीए चेस कोर्ट और साइकिल ट्रैक बनाएगा। 5 करोड़ से डेवलप किए जाने वाले इस पार्क में योगा, एरोबिक्स, ओपेन एयर कोर्ट, पार्किग प्लाजा, जॉगिंग ट्रैक आदि डेवलप करेगा।

पार्को की बदलेगी सूरत

तात्याटोपे नगर में 12700 एरिया में पार्क डेवलप करने के अलावा साउथ सिटी के कई अन्य पार्को की सूरत भी केडीए बदलेगा। इनमें झण्डा पार्क पशुपति नगर, हनुमान पार्क निराला नगर, भैरों पार्क ढकनापुरवा, रामलीला पार्क दादा नगर चौकी व तिकोनिया पार्क शास्त्री नगर शामिल हैं। इन पार्को के ब्यूटीफिकेशन के लिए केडीए ने 50 लाख रुपए का बजट रखा है।

एलईडी से जगमगाएंगे पार्क

वहीं गौतम बुद्धा पार्क इन्द्रा नगर और एकता पार्क मेहरबान सिंह अब एलईडी लाइट से जगमगाएंगे। इनके लिए एक करोड़ का बजट रखा है। वहीं दस लाख रुपए से वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल किदवई नगर के पास स्थित पार्क भी हरा-भरा करेगा। उधर गोविन्द नगर बी ब्लाक स्थित गोविन्देश्वर पार्क में 36.75 लाख रुपए से केडीए झूले, ओपेन जिम, वाटर कूलर, योगा प्लेटफॉर्म आदि डेवलप करेगा।

5 करोड़ से पार्क

स्थान --तात्याटोपे नगर फेज-1

एरिया-- 13700 स्क्वॉयर मीटर

खूबियां-- ओपेन एयर कोर्ट, फूड कोर्ट, पार्किग प्लाजा, जॉगिग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, फाउंटेन,चेस कोर्ट

इनके लिए भी बजट

किदवई नगर(वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल के पास)--10 लाख

हनुमान पार्क निराला नगर सहित 5 पार्क-- 50 लाख

गौतम बुद्धा पार्क में एलईडी लाइट्स- 50 लाख

एकता पार्क मेहरबान सिंह का पुरवा में एलईडी लाइट्स--50 लाख

Posted By: Inextlive