Meerut : किताबें पढऩे का शौक थोड़ा बहुत हर किसी को होता है. माना जाता है कि आज के समय में मोटे-मोटे नॉवेल नहीं पढ़े जाते लेकिन ये धारणा गलत साबित हो रही है.


गढ़ रोड स्थित अक्षय पैलेस में चल रही बुक्स एग्जिबिशन में सिटी काफी लोग पसंद कर रहे हैं। एग्जिबिशन ऑर्गेनाइज करने वाले विजय पाल बताते हैं कि उम्मीदों के अनुसार मेरठ में रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। Top choiceचेतन भगत के नॉवेल, मधुशाला, मनु स्मृति, आयुर्वेदिक चिकित्सा, रविंद्रनाथ टेगौर के नॉवेल, ज्योतिष, चाणक्य नीति जैसी लिटरेचर को भी लोग पसंद कर रहे हैं। दलाई लामा, स्टीव जॉब्स, स्टीफन हॉकिंस, स्वामी विवेकानंद हिटलर, जवाहर लाल नेहरू समेत कई हस्तियों की बायोग्राफी भी हाथों हाथ ली जा रही है।Cartoon CD भी मौजूद
एग्जिबिशन में बच्चों के लिए मैथ्स डिक्शनरी, कार्टून बुक्स, स्टोरी बुक्स, कट एंड पेस्ट, स्टोरी और कार्टून की सीडी भी खासी पसंद की जा रही है। महिलाओं के लिए संजीव कपूर की कुकिंग रेसिपी वाली किताबें भी मौजूद हैं। फिलॉसफी की बात करें तो ओशो की बुक्स बड़ी संख्या में अवेलेवल हैं। विजय पाल ने बताया कि सिर्फ संडे को ही करीब चार हजार लोगों ने और सोमवार को करीब दो हजार लोगों ने एग्जिबिशन को विजिट किया।

Posted By: Inextlive