छठ में दो दिन बचे, बलुआघाट बारादरी के पास गंदगी का आलम

हर साल छठ पर यहां जुटते हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु

ALLAHABAD: कार्तिक मेला शुरू हुए 15 दिन से अधिक हो गया है। बिहार और पूर्वाचल में आस्था का सबसे बड़ा त्योहार छठ आने में अब बस एक दिन का समय शेष है लेकिन बलुआघाट बारादरी की गंदगी ये बता रही है कि नगर निगम मेला और छठ को लेकर पूरी तरह से उदासीन है। साफ-सफाई के नाम पर यहां सिर्फ कागजों में काम हुआ है। घाट के चारों तरफ कूड़ा-करकट और गंदगी का अम्बार है।

नहीं कराया गया समतलीकरण

बलुआघाट बारादरी गंदगी का ढेर लगा है। इसका समतलीकरण भी नहीं कराया गया है। सीढि़यों से लेकर आसपास का इलाका पूरी तरह से गंदगी में तब्दील है। हर तरफ पॉलीथिन, फूल-माला व कूड़ा-करकट पड़ा है। चार नवम्बर से छठ महापर्व शुरू हो जाएगा।

नहीं कराया गया कोई इंतजाम

छह नवम्बर को बारादरी के आसपास हजारों की संख्या में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए दोपहर बाद से जुटने शुरू हो जाएंगे। इसके बावजूद प्रशासनिक इंतजाम नहीं के बराबर दिख रहा है। बाबा समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने बताया कि हर वर्ष प्रशासनिक इंतजाम अंतिम समय पर किये जाते हैं।

Posted By: Inextlive