छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज शनिवार को विधायक दल की बैठक आयोजित करेगी। इसके बाद यहां पर राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी।


रायपुर (पीटीआई)। छत्तीसगढ़ में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए अभी भी यहां स्थितियां साफ नहीं हैं। इस संबंध में राज्य कांग्रेस प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित करेगी। कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस इकाई के चार वरिष्ठ नेताओं - भूपेश बागेल, टी एस सिंह देव, तमराधवा साहू और चरण दास महंत से मुलाकात की और उनके साथ चर्चा की थी। पार्टी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस राज्य प्रभारी पी एल पुणिया के साथ सभी चार नेता शनिवार को यहां एक विशेष विमान से आएंगे। राजीव भवन में आयोजित होगी बैठक
इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक पार्टी के राज्य कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की जाएगी होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। खबरों की मानें तो यहां पर सीएम पद के लिए टी एस सिंह देव और भूपेश बागेल को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के शासन को 90 सीटों में से 68 सीटों से जीतकर खत्म कर दिया है।

कमलनाथ होंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री, 17 दिसंबर को लेंगे पद के लिए शपथ

Posted By: Shweta Mishra