चीफ जस्टिस ने तत्काल कदम उठाने को कहा

यूपी बार कौंसिल के पदाधिकारियों ने की थी मांग

prayagraj@inext.co.in

तहसील से लेकर हाई कोर्ट प्रिमाइस तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने तत्काल कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने प्रदेश के सभी जिला न्यायाधीशों व विशेष कार्याधिकारियों को निर्देश दिया है कि अदालत परिसर के साथ न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर उचित कार्रवाई की जाए। रजिस्ट्रार जनरल मयंक जैन ने इस आशय का पत्र जारी किया है।

बार कौंसिल ने उठाया था मामला

यूपी बार कौंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह 'अटल' के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 19 जून को मुख्य न्यायाधीश से मिलकर सुरक्षा की मांग की थी। अटल ने उन्हें बताया था कि जिला अदालतों सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं है। परिसर में कोई भी अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रवेश कर जाता है। इसके चलते बीते दिनों आगरा जिला अदालत में बार कौंसिल अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उन्होंने बार कौंसिल के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की। साथ ही हाईकोर्ट, जिला अदालतों, कलेक्ट्रेट व तहसील मुख्यालयों में असलहे लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था। कहा था कि अधिवक्ता सुरक्षित रहेंगे तो वह निर्भय होकर कोर्ट को सहयोग दे सकेंगे। इस पर चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर सुरक्षा के कदम उठाने का आदेश दिया है।

Posted By: Inextlive