मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोक भवन स्थित अपने कार्यालय से कामकाज शुरू करने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : लोक भवन की पुख्ता सुरक्षा के लिए अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की कवायद तेज कर दी गयी है। पहली मंजिल पर बने कंट्रोल रूम के कील-कांटे भी दुरुस्त किए जा रहे हैं और जल्द ही पुलिस रेडियो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसे पूरी तरह क्रियाशील करने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि एनेक्सी के मुकाबले लोक भवन में प्रवेश कर पाना आसान नहीं होगा। लोक भवन जाने के अधिकृत लेाग पहले तल पर पास बनवाने के बाद ही पंचम तल की ओर रुख कर पाएंगे।हर वॉच टावर पर पीएसी
लोक भवन की सुरक्षा का काम देख रहे अधिकारियों की मानें तो इस इमारत के हर महत्वपूर्ण प्वाइंट को सीसीटीवी से लैस किया गया है। हर तरह के सिग्नल और मैसेजिंग को ट्रैक करने के लिए कंट्रोल रूम में हाईटेक उपकरण लगाए जा रहे हैं। लोक भवन के भीतर सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गये वॉच टावर्स पर पीएसी के जवानों को तैनात किया जाना है। वहीं बाहर सड़क पर भी खासी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। लोक भवन के भीतर सुरक्षा का जिम्मा सचिवालय सुरक्षा के जिम्मे रहेगा जिसके लिए पूर्व में ही 98 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके अलावा पंचम तल पर मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिनमें एनएसजी और एटीएस के कमांडो शामिल हैं। इसके अलावा लोक भवन का जल्द ही एक और सिक्योरिटी ऑडिट भी करने की तैयारी है। यह करीब डेढ़ साल पहले भी हुआ था पर बदले हालात में सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए यह कवायद की जा रही है।मेट्रो स्टेशन पर भी खास सुरक्षाइतना ही नहीं, लोक भवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बापू भवन पर बनने वाले मेट्रो के स्टेशन पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम करने की तैयारी है। वहीं लोक भवन के सी ब्लॉक के निर्माणाधीन होने की वजह से एलआईयू को खास नजर रखने को कहा गया है। देर रात तक चलने वाली मुख्यमंत्री की बैठकों की वजह से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने को अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय के साथ सुरक्षा शाखा और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। 50 हजार सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती

नवरात्रि पर नये दफ्तर में बैठे सीएम, अफसरों के साथ की बैठक

Posted By: Shweta Mishra