मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में आयोजित कुंभ में होगी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुंभ में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी मंत्री मंगलवार को प्रयागराज में मौजूद रहेंगे। पहली बार कुंभ में कैबिनेट होने की वजह से यह माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस अवसर पर कोई अहम फैसला भी ले सकती है। इस बार योगी सरकार ने कुंभ को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है।

50 दिनों तक चलेगा कुंभ

बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला का श्रीगणेश पहले शाही स्नान पर्व मकर संक्रांति के साथ 15 जनवरी को हुआ थाक 50 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ मेले में लाखों लोगों के श्रद्धा की डुबकी लगाने का अनुमान है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर होने वाले इस महापर्व को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी लोग एक्साइटेड रहते हैं। खास बात यह है कि यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

प्रयागराज कुंभ 2019 : चित्रकारों के लिए कुंभ अदभुत अवसर

प्रयागराज कुभ 2019 : त्रिवेणी में पहली बार किन्नर साधुओं का 'संगम

Posted By: Shweta Mishra