चीफ प्रॉक्टर व डीएसडब्ल्यू ने जारी किया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स को खाली कराने का प्लान

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ऑफिसर्स ने गर्मी की छुट्टियों में सभी छात्रावासों को खाली करवाने का फैसला कर लिया है। मंडे को जिला प्रशासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ विवि प्रशासन की बैठक में 12 जून से छात्रावासों को खाली कराने की योजना पर मुहर लगा दी गई। एयू के चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू की ओर से हास्टल खाली कराने का पूरा प्लान जारी कर दिया गया है।

आदेश की मुख्य बातें

05 से 11 जून के मध्य स्वेच्छा से खाली कर दें छात्रावास

छात्रावास खाली न करने या सामान चुराकर बाहर ले जाने पर भविष्य में नहीं मिलेगा छात्रावास

12, 13, 14 एवं 15 जून को पुलिस बल के सहयोग से छात्रावास खाली करा लिया जाएगा

एमए फाइनल के जिन छात्रों को क्रेट में शामिल होना है। उनसे 13 जून तक छात्रावास खाली नहीं कराया जाएगा।

विवि के नियमित शोध छात्र, नियमित दिव्यांग एवं देश की किसी भी आयोग की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित छात्रों को प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर निर्धारित समर हास्टल में कक्ष आवंटित किया जाएगा।

ऐसे अभ्यर्थी 11 जून तक डीएसडब्ल्यू ऑफिस द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन कर दें

सत्र 2017-18 के स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष, विधि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रावासियों को उनके परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत उत्तीर्ण होने पर छात्रावास प्रदान किया जाएगा।

एएन झा, केपीयूसी, एचओआर तथा हालैंड हाल समर हास्टल रहेंगे

इन तिथियों पर चलेगा अभियान

12 जून- डॉ। ताराचन्द छात्रावास, शताब्दी ब्वायज, एसएसएल, मुस्लिम बोर्डिग, हिन्दू हास्टल

13 जून- शताब्दी एवं हाल ऑफ रेजिडेंस को छोड़कर महिलाओं के सभी छात्रावास

14 जून- जीएन झा, पीसीबी, एसआरके, शताब्दी महिला एवं हाल ऑफ रेजिडेंस

15 जून- डीजे, केपीयूसी, एएन झा, हालैंड हाल

Posted By: Inextlive