RANCHI :रांची में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हाल बुरा है। पिछले एक दशक में शहर की आबादी में 26.72 की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन उस रेसियो में ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं डेवलप हो सका। ऐसे में शहर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में व्यापक सुधार की जरूरत है। मंगलवार को एक्टिंग सीएस सजल चक्रवती ने प्लानिंग डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स के साथ मीटिंग में यहां मोनो रेल की संभावनाएं तलाशने पर भी जोर दिया।

प्लान तैयार हो

सीएस ने कहा कि रांची के ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एक ऐसी योजना तैयारी की जाए, ताकि यहां के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को एक साथ जोड़ा जा सके। इस मीटिंग में डेवलपमेंट कमिश्नर ने कहा कि रांची में संकीर्ण गलियों के कारण मेट्रो रेल पॉसिबल नहीं है। सड़के घुमावदार हैं, ऐसे में यहां मोनो रेल सर्विस ज्यादा कारगर होगी। इस मीटिंग में प्लानिंग डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डीके तिवारी और अरबन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive