ररRANCHI: मिस्टर डीसी आप लोग बिना किसी सूचना के रांची में आकर घूमते रहते हैं। आप लोग अपने जिलों में कम और रांची में अधिक समय बिताते हैं, लेकिन बॉस अब ऐसा नहीं चलेगा। आपको अपने मूवमेंट की जानकारी एडवांस में देनी होगी। यह बातें सीएस सजल चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहीं। सीएस झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर और सेंट्रल फ्लैगशिप स्कीम की प्रगति को लेकर झारखंड के टॉप लेवल ब्यूरोक्रे ट्स के साथ मीटिंग कर रहे थे। इस मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। इस मीटिंग में जहां एक तरफ सीएस के सामने ब्यूरोक्रेट्स ने सिस्टम की खामियों का रोना रोया, वहीं सीएस सजल चक्रवर्ती ने उनकी जमकर क्लास लगाई। केंद्रीय योजनाओं की हकीकत को बयां करते हुए सीएम ने कहा कि अधिकारी समय पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं दे रहे हैं, जिस कारण सरकारी 60 फीसदी योजनओं की राशि लैप्स हो रही है।

Posted By: Inextlive