.

आगरा. अस्पताल की लापरवाही गुरुवार को एक मासूम की जान पर भारी पड़ गई. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मासूम की मौत हो गई. मौका पाकर एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बच्चे के परिजनों ने प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

हालत में नहीं हुआ सुधार

थाना जसराना के सुराणा गांव के निवासी संजीव अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी कराने आगरा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर लाए थे. जहां ऑपरेशन से बच्चे की डिलीवरी हुई थी. बच्चे की हालत खराब थी, जिस कारण अस्पताल ने बच्चे को दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था. बच्चे की हालात में फिर भी कोई सुधार नही हुआ, जिस कारण उसे परिजन अस्पताल की एंबुलेंस में सैफई के एक हॉस्पिटल में ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही एंबुलेंस में आक्सीजन खत्म हो जाने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया. मृत बच्चे के बाबा ने बताया कि हम लोग बच्चे को इलाज के लिए सैफई ले जा रहे थे. ड्राइवर से पहले ही पूछ लिया था कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन है कि नहीं. फिर भी ड्राइवर ने हमें धोखे में रखा. अस्पताल और प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते बच्चे की जान गई है. एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिस कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.

Posted By: Vintee Sharma